Article

चुनाव आयोग ने ‘आप’ के प्रचार गीत को रोका, 'तानाशाह' और 'जेल में केजरीवाल' से आपत्ति

 29 Apr 2024

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि आयोग ने पार्टी के चुनाव प्रचार से संबंधित एक वीडियो को बैन कर दिया है। लेकिन आयोग ने पार्टी के सभी आरोपों का खंडन किया है। आयोग ने कहा कि केबल से संबंधित विज्ञापन नियमों और आचार संहिता के चलते वीडियो में कुल 8 आपत्तियाँ दर्ज़ करायी गयी है। आयोग ने पार्टी को कहा है कि आपत्तिजनक सामग्रियों को हटाकर पार्टी चुनावी वीडियो की मंजूरी के लिए दोबारा आवेदन कर सकती हैं।


आयोग पर क्या आरोप हैं

आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने चुनावी कैंपेन के लिए एक वीडियो बनाया है। पार्टी का कहना है कि आयोग ने उनके चुनावी वीडियो को बैन कर दिया है। लेकिन आयोग ने किसी भी प्रकार के बैन से मना किया है। आयोग ने वीडियो को लेकर कुल 8 आपत्तियाँ जतायी है। आयोग का कहना है कि पार्टी के गाने में दूसरे दलों के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

‘आप’ का कहना है कि आयोग की तरफ़ से कहा गया है कि वह इस वीडियो का चुनावों के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकती है। आयोग का कहना है कि ‘आप’ ने जो वीडियो बनाया है वह केबल टेलीविज़न नेटवर्क नियम ,1994 के तहत निर्धारित विज्ञापन संहिता के ख़िलाफ़ है। आयोग ने पार्टी को बताये गये संशोधनों के साथ दोबारा आवेदन करने को कहा है। आयोग के अनुसार, पार्टी ने वीडियो में कुछ वाक्य और तस्वीरों का इस्तेमाल किया है, जो आपत्तिजनक हैं। आयोग का कहना है कि गाने में सत्ताधारी दल पर बिना तथ्यों के आरोप लगाये गये हैं।इसके अलावा न्यायपालिका और पुलिस पर भी संदेह जताया गया है। पार्टी ने जिस गाने को अपने चुनाव प्रचार के लिए चुना है उसे पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने लिखा है।

आयोग के मुताबिक केजरीवाल को गाने में बार-बार जेल की तस्वीरों के साथ दर्शाया गया है जो आयोग के चुनावी दिशानिर्देशों और विज्ञापन संहिता के नियमों का उल्लंघन करता है। वीडियो में पुलिस को प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प करते हुए दिखाया गया है, जिसमें ‘तानाशाह पार्टी को हम चोट देंगे’ जैसे वाक्यों का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा ‘गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ हम वोट देंगे’ वाक्यों के इस्तेमाल के साथ मनीष सिसोदिया को पुलिस द्वारा जेल ले जाते हुए दिखाया गया है। आयोग का कहना है कि वीडियो के माध्यम से पुलिस की छवि ख़राब करने की कोशिश की गयी है।

गाने के एक हिस्से में कहा गया है ‘आवाज़ें खिलाफ थी तो जेल में डाल दिया, उनको ही बाहर रखा जिन्होंने इनको माल दिया’, ‘इतना लालच इतनी नफ़रत, भ्रष्टाचारियों से मोहब्बत।’, आयोग ने इन लाइनों में परिवर्तन करने को कहा है।

आम आदमी पार्टी में शिक्षा मंत्री आतिशी ने आयोग के सभी आरोपों का खंडन किया है। आतिशी ने कहा कि वीडियो में जो भी शब्दों और तस्वीरों का इस्तेमाल किया है वो सब सच्ची तस्वीरें हैं। क्या आयोग चाहता है कि पार्टी सच्चाई न दिखाये?